बारिश ने यूपी में बिठाई ठंड, मेरठ-मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
लखनऊ। बारिश की आमद के साथ ही उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपनी मजबूत दस्तक दी है। मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के कईं जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश ने जहां ठंड का आगाज किया है, वहीं वायु प्रदूषण को लेकर भी हालात सुधरे हैं।
नवम्बर के आखिर में आई बारिश ने उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत कर दी है। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर सहित वेस्ट यूपी के कईं जिलो में हवा की सेहत भी सुधरी है। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ तथा मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में अगले एक-दो दिन में बारिश की उम्मीद जताई है। लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।
ठंड की शुरुआत के चलते लोगों ने अब गर्म कपडे निकालने शुरु कर दिए हैं। वेस्ट यूपी के कईं जिलों में कोहरे का असर भी दिखाई देने लगा है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------