उत्तर प्रदेश

बिजनौर में आफत बनी बाढ़ और बारिश, बारहवीं तक स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित, CM योगी कर सकते हैं दौरा

बिजनौर| बिजनौर जनपद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिले में 12 तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके चलते अब 21 को स्कूल खुलेंगे। वहीं बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बिजनौर आ सकते हैं। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

बारिश अधिक होने से नदियों किनारे बसे गांव जलमग्न हो गए हैं। जलभराव होने से बच्चों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले के कई स्कूलों में बारिश अधिक होने से पानी भर गया है। जिससे स्कूलों में व्यवस्था है। जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper