बिजनेस

मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, छुट्टी के साथ होगी महीने की शुरुआत, यहां देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: अप्रैल महीना खत्म हो गया है। आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है। नए महीने में बैंकों की छुट्टियों की नई लिस्ट भी सामने आ चुकी है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक मई महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। महीने की शुरुआत भी छुट्टी के साथ होने वाली है। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर। इस 12 दिन की छुट्टी में 4 रविवार और 2 शनिवार का अवकाश भी शामिल है।

मई में अलग-अलग मौके पर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें 6 दिन त्योहारों, दिवस और जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 4 रविवार और 2 शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है। मई महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है। इसमें 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा मई में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंकों की छुट्टी होगी। आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टी अलग-अलग जोन में अलग-अलग होती है।

तारीख बंद की वजह कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
1 मई 2023 महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम
2 मई 2023 नगर निगम चुनाव शिमला
5 मई 2023 बुद्ध पूर्णिमा अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला ,श्रीनगर
7 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
9 मई 2023 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता
13 मई 2023 दूसरा शनिवार देशभर के बैंक बंद
14 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
16 मई 2023 स्टेट डे गंगटोक
20 मई 2023 चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद
21 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
22 मई 2023 महाराणा प्रताप जयंती शिमला
28 मई 2023 रविवार देशभर में बैंक बंद

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper