मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन
बरेली: मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन स्वामी विवेकानन्द सभागार, आई0वी0आर0आई0 में किया गया।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मंडल स्तर पर ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों पर विशेष बल दिया जाए तथा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हाल में उपस्थित अधिकारियों एवं ए0आर0पी0/एस0आर0जी0 को मिशन व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभागीय कार्य योजना के अनुसार लक्ष्यों की समयान्तर्गत प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के बेसिक स्तर को प्राप्त करने के लिए बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाये जाने हेतु तीन स्तर महत्वपूर्ण बताये। प्रथम अध्यापक, द्वितीय छात्र एवं तृतीय पर्यावरण, जिनके उपयोग से निपुण भारत के लक्ष्य की प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कार्यशाला में विज्ञान प्रदर्शनी एवं रंगोली कार्य की प्रशंसा भी की।
राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ विशेषज्ञ श्री आनन्द पाण्डेय द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत विभाग की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं उक्त ऑपरेशन की विगत तीन वर्षों की प्रगति की प्रशंसा भी की। उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष कक्षा 03 की बच्ची के द्वारा प्राप्त गणित के निपुण लक्ष्यों पर निर्धारित प्रश्नोत्तरी का वीडियो प्रदर्शित किया गया।
उप निदेशक (पंचायत) द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित कार्यों की धनराशि प्राप्त होने की स्थिति से अवगत कराते हुए ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों को तीन माह में पूर्ण कराने की स्थिति से अवगत कराया। वरिष्ठ विशेषज्ञ, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ श्री एस0के0 तिवारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर मंडल की प्रगति की प्रशंसा की। उनके द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प में मंडल की उत्कृष्ट उपलब्धियों का डाटा पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
कार्यशाला में मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से में निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति के ऑकडे प्रस्तुत किये गये तथा ए0आर0पी0 /एस0आर0जी0 को शैक्षिक उन्नयन हेतु सुझाव भी दिये गये। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), तृतीय मंडल द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत मिशन से गतिविधियों का विस्तार पूर्वक प्रस्तुतीकरण किया गया तथा मंडल की प्रगति मंडलायुक्त के समक्ष पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रदर्शित की गयी।
कु0 अनुराधा जैन, राज्य परियोजना कार्यालय, लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अवगत कराया कि भाषा का सरलीकरण कर कहानी द्वारा बच्चों को पढाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्राप्त संदर्शिकाओं का उपयोग करना एवं आकलन करना बताया गया। अन्त में संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल श्री अजय कुमार द्विवेदी द्वारा अपने आशीष वचनों के साथ कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यशाला में मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक (पंचायत) बरेली मंडल , संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तृतीय मंडल बरेली, सभी जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट