Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण

विधायक एवं जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की 10 लाभार्थी बालिकाओं से बंधवाया रक्षा सूत्र, बालिकाओं को प्रमाणपत्र व उपहार दिए
रायबरेली, 30 अगस्त 2023

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन, लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाया एवं उनसे संवाद किया व रक्षाबंधन के अवसर उपहार भी वितरित किया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित की गई।

मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद रायबरेली के एनआईसी कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में सलोन विधायक अशोक कुमार जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव तथा कन्या सुमंगला योजना की 10 लाभार्थी बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया।

जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभान्वित बालिकाओं द्वारा सलोन विधायक व जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने सलोन विधायक व जिलाधिकारी को रक्षा सूत्र बांधा। विधायक सलोन एवं जिलाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं को डमी चेक के साथ रक्षाबंधन उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, संरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र पाल व जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper