मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत बरेली मण्डल में 1573 बच्चों को मिल रहा योजना का लाभ
बरेली ,19 मार्च । मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अनाथ बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना में बच्चे पढ़ेंगे भी और अपना भविष्य भी गढ़ेंगे। सरकार के निर्देश पर बरेली मंडल में 1573 बच्चों को चिन्हित कर उन्हें हर माह ढाई हजार रुपये से लाभान्वित किया जा रहा है। एक मार्च 2020 से ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या अभिभावक नहीं है, मां तलाकशुदा परित्यक्ता हैं, माता-पिता जेल में हैं। ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, महिला बाल कल्याण श्रीमती नीता अहिरवार ने बताया कि बरेली में 999, बदायूं में 100, पीलीभीत में 131 और शाहजहांपुर में 343 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसको लेकर बरेली, फरीदपुर, बहेड़ी, आंवला, मीरगंज, नवाबगंज और बदायूं बिल्सी समेत सभी नौ तहसीलों में स्वाबलंबन कैंप लगाकर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर बैनर बांटे गए। उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने बताया कि बालिकाओं में खेलों की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 46 बालिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश के द्वारा ट्रैक सूट वितरण कराया गया। राज्य स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 बरेली में स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसके फाइनल में प्रतिभागी बनारस विद्यांचल बालिका फुटबॉल टीम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत खेलों में प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रैक सूट दिए गए।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत शनिवार को विकास भवन सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद श्री संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ डीसी वर्मा, डॉ श्याम बिहारी लाल, एमएलसी श्री कुंवर महाराज सिंह, सीडीओ श्री जग प्रवेश ने प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए लैपटॉप वितरित किए। कक्षा 9 से ऊपर पढ़ाई करने वाले 10 बच्चों को चिन्हित किया गया था। उन्हें लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया गया। अब तक उ0प्र0 सरकार द्वारा बरेली में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को 40 लैपटॉप वितरित किए जा चुके हैं। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट