मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बालक/ बालिकाओं को लैपटाप वितरण कार्यक्रम
बरेली, 12 मार्च। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड) के अन्तर्गत कल वन स्टॉप सेंटर बरेली में श्रीमती रश्मि पटेल, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बरेली की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त योजना के अन्तर्गत कक्षा-09 एवं इससे ऊपर की कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक/बालिकाओं को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योजना के अन्तर्गत पात्र कुल-35 बालक/बालिकाओं को लैपटॉप का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, श्री सौरभ सिंह संरक्षण अधिकारी, सुश्री सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती चंचल गंगवार केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेंटर, श्री रवि सिंह कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड महामारी में प्रभावित परिवारों हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत कक्षा-09 एवं इससे ऊपर की कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक/बालिकाओं हेतु लैपटॉप दिये जाने हैं एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
श्रीमती रश्मि पटेल मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनको भविष्य में लैपटॉप के उपयोग एवं उनकी आगे की शिक्षा को इससे जोड़ने के संबन्ध में मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों को शुभाशीष बचन देते हुए उनके बेहतर कल के विषय में जागरूक किया गया। उनके द्वारा लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को डिजीटल भारत से जुड़ने की जानकारी दी गयी। कोविड महामारी के दौरान जिन लोगों ने अपने घर के अभिभावकों को खो दिया है उन परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु हम सभी तत्पर हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट