उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने स्पा सेंटर पर मारा छापा, मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तलाशी ली, हालांकि पुलिस को स्पा सेंटर से कोई अनुचित सामान व व्यक्ति नहीं मिला है। उसके बाद पुलिस वापस लौट आयी।

पुलिस को सूचना मिली कि भोपा रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर गलत कार्य कराया जा रहा है। जानकारी मिलने पर सीओ मंडी रुपाली राय चौधरी व थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्पा सेंटर में पहुंचकर तलाशी कराई, लेकिन छापेमारी के दौरान वहां कोई नहीं मिला। पुलिस को जांच के दौरान स्पा सेंटर से कोई अनुचित सामान भी नहीं मिला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper