राज्यलाइफस्टाइल

मोबाइल से रेलवे टिकट रद करना बेहद आसान, यहां समझिए पूरी प्रक्रिया

रांची। ट्रेन से भारत की यात्रा अब भी बेहद किफायती और आरामदायक है। समय थोड़ा अधिक जरूर लगता है, लेकिन पैसे की बचत होती है। यह बची हुई राशि आप यात्रा के दौरान मौज-मस्ती पर खर्च कर सकते हैं। यूं तो अब ज्यादातर लोग आनलाइन ही रेलवे टिकट की बुकिंग करते हैं, लेकिन कई ऐसे भी यात्री हैं जो टिकट काउंटर से ही रिजर्वेश कराना पंसद करते हैं। कई बार टिकट काउंटर से बुक टिकट रद कराने की नौबत भी आ जाती है। ऐसे में लोग समझ नहीं पाते ही अब क्या करें। टिकट रद कराना पेचिदा काम नहीं है। यह बहुत आसान है।

रेलवे टिकट काउंटर से खरीदा गया टिकट आप घर बैठे ही खुद रद कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन जाने की कोई जरूरत नहीं है। हां, इसके लिए एक स्मार्टफोन होना जरूरी है, जो कि आजकल हर हाथ में मौजूद रहता है। यानी इसकी मदद से आप स्वयं अपना टिकट रद कर सकते हैं। अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं। IRCTC ने इसके लिए पहले से प्रविधान कर रखा है।

यदि आप अपना टिकट रद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रेलवे के इस लिंक पर सबसे पहले क्लिक करना होगा। लिंक है- https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf। इस लिंक को क्लिक करने के बाद आप्शन आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसमें आपको अपने टिकट का PNR नंबर डालना होगा। इसके बाद ट्रेन नंबर व कैप्चा भरना होगा। इस विवरण को भरने के बाद आपको सबमिट बटन दबाना है। इस प्रक्रिया के तुरंत बाद आपके स्मार्ट फोन के मैसेज बाक्स में OTP आएगा। बस ध्यान यह रखना है कि जिस मोबाइल नंबर का आपने प्रयोग टिकट बुकिंग में कर रखा है, वही मोबाइल नंबर होना चाहिए। उसी पर ओटीपी आता है। ओटीपी भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट बटन दबाएंगे आपको टिकट रद हो जाएगा।

जब आप ओटीपी नंबर वेबसाइट पर भरेंगे तो स्क्रीन पर आपके टिकट का PNR नंबर दिखाई देगा। इसे एकबार चेक कर लीजिए। अगर नंबर ठीक है तो Cancel Ticket का विकल्प चुनें। इसके दबाते ही टिकट रद होने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। टिकट रद होने के पश्चात आपके स्मार्ट फोन मोबाइल के मैसेज बाक्स में संदेश प्राप्त होगा। इस संदेश में टिकट रद संबंधित विवरण होता है। इसके अलावा पैसा वापसी संबंधित विवरण का उल्लेख होता है। मसलन टिकट रद करने पर कितने पैसे काट लिए गए हैं। कितने पैसे आपको मिलेंगे।

यात्रा टिकट रद संबंधित एक जानकारी यहां और साझा करना चाहूंगा। इसे जानना आपके लिए ज्यादा उपयोगी होगा। यदि आप अपना कंफर्म टिकट रद कराना चाहते हैं तो यात्रा से चार घंटा पहले तक रद करा सकते हैं। इसके बाद टिकट रद नहीं होता है। इसी तरह अगर आपका टिकट वेटिंग है। आप इसे रद कराना चाहते हैं तो यात्रा शुरू करने से आधा घंटा पहले तक आप इसे रद करा सकते हैं। इसके बाद यह रद नहीं होगा। आइआरसीटीसी ने इसके लिए बकायदा नियम बना रखा है।

बहरहाल, अब आपको रद टिकट का पैसा वापस चाहिए। इसके लिए आप अपनी सुविधा अनुसार अपना टिकट लेकर रेलवे स्टेशन जाइए। टिकट काउंटर पर इस टिकट को दिखाइए। इसके लिए आपको कोई प्रक्रिया पूरी नहीं करनी है। जैसे ही आप अपना टिकट देंगे। आपकी राशि तुरंत आपको मिल जाएगी। हां, ध्यान रखें आपको असली टिकट ही लेकर जाना है। टिकट की छायाप्रति मान्य नहीं है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper