उत्तर प्रदेश

राबर्ट्सगंज में बन्धन बैंक का जिलाधिकारी द्वारा किया गया उद्घाटन केन्द्र व प्रदेश के ऋण सम्बन्धी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने की, कीअपेक्षा

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा आज राबर्ट्सगंज में बन्धन बैंक का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने बैंक के ब्राॅच मैनेजर से वार्ता कर बैंक में कार्मिकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आम जनमानस को किस प्रकार से लाभान्वित किया जायेगा के, स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित ऋण सम्बन्धी योजनाओं के तहत पात्र लोगों का चयन कर उन्हें रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि वह नये-नये रोजगार सृजित कर आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होते हुए इससे लाभान्वित हो सके और पात्र व्यक्तियों के ऋण सम्बन्धी पत्रावलियों समय से निस्तारण किया जाये। इस मौके पर बैंक के ब्रांच मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि बन्धन बैंक भारत में 2015 से संचालित है, जिसमें निम्न से लेकर उच्च श्रेणी तक की सुविधा उपलब्ध है, इस बैंक द्वारा सरकारी लोन, प्राईवेट लोन के साथ ही बिजनेश व हाउसिंग लोन की सुविधा आसानी से लोगों को प्रदान करने के साथ ही सभी प्रकार के इन्श्योरेंश सम्बन्धित कार्य भी कराया जायेगा। बन्धन बैंक के उद्घाटन के अवसर पर असिटेंट ब्रांच हेड श्री रविन्द्र कुमार, असिस्टेंट मैनेजर श्री विजय त्रिपाठी, चुर्क क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज सोनकर, डिप्टी मैनेजर आशुतोष मल्लिक सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------