राष्ट्रीय पोषण माह पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम केसरपुर, बरेली में आयोजित
बरेली , 22 सितम्बर। केन्द्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, बरेली के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, केसरपुर, बरेली में आज राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बरेली सागर कुमार ने कि बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ्य जीवन हेतु आवश्यक पोषण और उस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकरी मनोरंजक माध्यम से जनमानस तक विशेषकर महिलाओं व बच्चों तक पहुंचाना है। हर वर्ष 1-30 सितम्बर तक मनाया जाने वाले पोषण माह का इस साल का दर्शन है * सुपोषित भारत,साक्षर भारत,सशक्त भारत* । आज के आयोजन में इसी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्र प्रदर्शनी , व्याख्यान व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
ग्राम प्रधान श्री प्रेम सिंह ने स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के साथ ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना पर विशेष बल देते हुए बच्चों को अपने घर की, पास पड़ोस की सफाई पर आवश्यक रूप से रूप से ध्यान देने को प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता ३०बच्चो को पुरुस्कृत किया ।
चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , केसरपुर श्री प्रियंक गंगवार ने शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों की महत्ता और भोजन और जीनशैली में आवश्यक संतुलन स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की।
समाजसेवी श्रीमती कविता गंगवार ने महिलाओं में होने वाली अनीमिया के लक्षण, कारण और निवारण पर विशेष चर्चा की साथ ही ०-६ वर्ष तक के बच्चो के संतुलित पोषण पर भी अपने विचार वयक्त किए।
आंगनवाड़ी केन्द्र की ओर से गर्भवती महिलाओं के पोषण से संबंधित विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गयी। बच्चों को साफ सफाई की महत्ता से अवगत कराया गया और हाथ धोने की सही विधि का अभ्यास भी कराया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेह लता, कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय, केसरपुर, बरेली ने उपस्थित मातृशक्ति और बच्चो को सम्बोधित करते हुए सरकार की ओर से संचालित मिड डे मील की उपयोगिता पर चर्चा की और खाने में आयोडीन नमक का ही उपयोग करने की बात कही।
बंधन नृत्य नाट्य संस्था ,बरेली ने गीतों और नृत्य प्रस्तुति माध्यम से पोषण माह का संदेश पेश किया। विद्यालय के बच्चो ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से जन जागरूकता कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम संचालन तकनीकी सहायक श्री उदय भान सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, आस पास के ग्रामीणों के साथ साथ विद्यालय की आदरणीय शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पूर्व प्रचार गतिविधि में गांव के आस पास बैनर ,पोस्टर और स्टीकर लगाए गए साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रचार सामग्री का वितरण उपस्थित अतिथियों और दर्शको के बीच किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट