उपायुक्त उद्योग ने आम जनमानस को अधिक से अधिक खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को क्रय करने की अपील की

 

बरेली, 18 दिसंबर। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा विशप मण्डल इण्टर कॉलेज में आयोजित ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ में कल दिनांक 17 दिसंबर को मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया तथा उद्यमियों को प्रोत्साहित एवं आम जनमानस को अधिक से अधिक खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को क्रय करने की अपील की।
इस अवसर पर बरेली कालेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा ‘‘ग्रुप डांस’’ एवं ‘‘सोलो डांस’’ प्रस्तुत किया गया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रर्दानी में जनपद के साहू गोपीनाथ इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ‘‘ऐसिड अटैक’’ शीर्षक तथा के0पी0आर0सी0 कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इन नाटक मंचन द्वारा समाज को बेटी के प्रति अत्याचार एवं भेदभाव समाप्त करने का सन्देश दिया गया।
उपायुक्त उद्योग एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़़ाया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper