एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल मेडिकल साइंसेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

बरेली ,17 दिसम्बर। एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज में कल वर्ष 2023 बैच के पैरामेडिकल विद्यार्थियों के स्वागत के लिए रंगारंग वेलकम पार्टी आयोजित हुई। विद्यार्थियों के वाइब्रेंट क्लब की ओर से द फंकी फ्रैशर्स के नाम से आयोजित इस पार्टी में विद्यार्थियों ने डांस, ड्रामा, सिंगिंग, शेरो शायरी में शामिल होकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुजम्मिल को मिस्टर फ्रैशर, जिया फातिमा को मिस फ्रैशर, आदित्य भार्गव को मिस्टर इवनिंग, उमबुल वारा को मिस इवनिंग और सैफ को फ्रैशर गाट टैलेंट चुना गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, सचिव आदित्य मूर्ति जी, कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.एमएस बुटोला, एमएस डा.आरपी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। चेयरमैन देव मूर्ति जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई देने के साथ मेहनत करने और समय के साथ चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में पैरामेडिकल की भूमिका महत्वपूर्ण है। मेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में इसके बिना डाक्टरी अधूरी है। ऐसे में आप सब अपने कार्य के महत्व को समझें और इससे प्रतिबद्धता दिखाते हुए मरीजों के सेवा कार्य में लगें। रंगारंग कार्यक्रम का आगाज बृजकिशोर ने अर्धनारीश्वर के रूप में मंच पर आकर किया और सत्यम, शिवम, सुंदरम गाने पर अपनी डांस प्रतिभा से दर्शकों की तालियां बटोरीं। सार्थक और अखिलेश ने गिटार के सहारे अच्युतम् केशवम गाकर माहौल को भक्ति भाव में रंगा। पिंटू कुमार ने शेरो शायरी से महफिल को रोमांटिक किया। तो पैरामेडिकल 2023 बैच की छात्राओं ने कर्णप्रिय गानों पर ग्रुप डांस कर पार्टी में ऊर्जा और जोश भर दिया। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की तरह एक दो तीन चार गाती हुई खुशी साहनी मंच पर उतरीं और परदेशिया… ये सच है पिया जैसे कई गानों के मुखड़ों पर डांस कर अपनी प्रतिभा दिखाई। सौम्या, नमिता, और श्रुति ने अपनी आवाज में कई गानों के मुखड़े सुनाए। अंशिका और अनुषा, स्नेहा और खुशी, बृजकिशोर और विशेष ने अलग अलग युगल डांस कर फिर महफिल में जोश भरा। शिवी और ट्विंकल ने सोलो डांस, मुअज्जम ने सोलो सिंगिंग, अनुज, जिया, शिवम, मदीहा और उमबुल ने कविता पाठ किया। जबकि दिव्यांशी और आंचल ने युगल गीत गाये। वाइब्रेंट क्लब के सेक्रेटरी निखिल शर्मा ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मदीहा खान और समीर ने किया। इस मौके पर वाइब्रेंट क्लब की प्रेसिडेंट अंशिका वार्ष्णेय, वाइस प्रेसिडेंट गौरव पांडेय, अनमता सहरोज, दीपक सोलंकी, पैरामेडिकल कालेज के चीफ प्राक्टर धर्मेंद्र सिंह गोसाईं, डीएसडब्ल्यू शिवांग चौधरी, नेहा गुप्ता औरर मेडिकल कालेज के पैथोलाजी डिपार्टमेंट की एचओडी डा.तनु अग्रवाल और डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper