एक दिवसीय रोजगार मेले में 189 अभ्यर्थी चयनित

रायबरेली 27 अक्टूबर 2023
प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के तहत कौशल विकास संस्थान, परिसर टेलीफोन फैक्ट्री कैम्पस, दूरभाष नगर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।
मेले में 10 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 374 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 189 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
इस कार्यक्रम में की संक्षिप्त रूपरेखा सुश्री तनुजा यादव, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन ने रखी तथा कौशल विकास से संबंधित सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक अभ्यर्थियों को बताया एवं सर्वेश राय करियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अजेशमणि त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक, प्रशिक्षण गेल इण्डिया लिमिटेड, संजय कुमार वर्मा, मुख्य प्रबंधक, प्रशिक्षण गेल इण्डिया लिमिटेड तथा शम्भू यादव, प्रधानाचार्य, एसडीआई, रायबरेली द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सम्बोधित किया गया तथा कौशल विकास संस्थान के राजीव कुमार सिंह, एम0आई0एस0, मैनेजर कौशल विकास मिशन, दिनेश पाल, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर कौशल विकास मिशन, प्रशान्त मिश्रा, मंजू यादव, शशि नंदन तिवारी, अमर कुमार, मिनाश्री, जालान्धरन, शालनी ने प्रमुख रूप से तथा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के धीरेन्द्र सिंह एवं रामेन्द्र कुमार द्वारा मेले के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper