रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन
बरेली,31 मार्च। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत डोहरा गांव में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य विषय मतदाता एवम मतदान जागरूकता अभियान रहा। सर्वप्रथम विचार सगोष्ठी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मतदाता एवम मतदान जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली गई। स्वयं सेवकों ने घर घर जाकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया और शत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह ने लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया और बताया कि मतदान हमारा स्वतः प्राप्त अधिकार है और हमारा कर्त्तव्य है की हम इसके साक्षी बने।कार्यक्रम में रजत , प्रतिमा, साक्षी, रजनीश सत्यम शर्मा, सपना चौहान आदि स्वयंसेवकों ने अपने विचार व्यक्त किए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट