एनसीएल ने मार्च के अंत में सेवानिवृत्त हुए 56 कर्मियों को सम्मानित कर की विदाई

सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से मार्च माह के अंत में  5 अधिकारी व 51 कर्मचारियों सहित कुल 56 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।

मार्च माह के अंत में एनसीएल मुख्यालय से श्री सलेखचंद वाल्मीकि (मैकेनिकल फिटर), श्री सनेही राजभर (चालक कटे–1), श्री दया शंकर (चालक ग्रेड –VI), श्री मुकेश चंद (वरीय निजी सहायक), श्री विनोद कुमार सिंह (कार्यालय अधीक्षक) ग्रेड ए सेवानिवृत्त हुए।

इस अवसर पर शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में  सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

एनसीएल मुख्यालय में आयोजित इस अभिनंदन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के अतिरिक्त निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने उपस्थित सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के कंपनी की प्रगति में योगदान की सराहना करते हुए उनको आगामी सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं। निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक तथा निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल एवं कोल इंडिया के अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के संस्मरण  साझा किए। साथ ही उनके सह कर्मियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान पर प्रकाश डाला व उनसे जुड़े विभिन्न संस्मरण साझा किए।

ग़ौरतलब है कि अभिनंदन समारोह का आयोजन महाप्रबंधक (कार्मिक) एनसीएल श्री शफ़दर ख़ान के नेतृत्व में कार्मिक विभाग ने किया। शनिवार को एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में सेवानिवृत्त अभिनंदन कार्यक्रमों  का आयोजन किया गया |

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper