आईवीआरआई में चल रहे हिन्दी पखवाड़े का समापन

बरेली , 30 सितम्बर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में चल रहे हिन्दी पखवाड़े का कल समापन हो गया। समापन अवसर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी वैज्ञानिकों अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया। हिन्दी
पखवाड़ा दिनांक 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक एवं कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि राजभाषा हिन्दी हमारी देश की एकता एवं संस्कृति को सुनिश्चत करती है। उन्होंने कहा हिन्दी एक ऐसी भाषा है जिससे हम सब जुड़े हैं चाहे वह किसी भी राज्य का हो या प्रांत का पर हिन्दी सर्वत्र बोली जाती है। उन्होंने कहा कि हमें हिन्दी को आगे बढ़ाने के लिए राजभाषा के नियमों का पालन करना होगा तथा इसको अपनाना होगा। उन्होंने हिन्दी पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु हिन्दी पखवाड़ा के अध्यक्ष डा. रूपसी तिवारी को धन्यवाद दिया।
समापन अवसर पर बोलते हुए संस्थान की संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा तथा अध्यक्ष हिन्दी पखवाड़ा डा. रूपसी तिवारी ने कहा कि राजभाषा हिन्दी विविधता में एकता लिये हुये है यह भाषा केवल संचार का साध नही नहीं अपितु राष्ट्र के इतिहास का प्रतिबिम्ब है। आज हमस ब लोगों का कर्तव्य है कि इसके उत्थान में आगे आयें। डा रूपसी तिवारी ने पखवाडे के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस पखवाड़े में टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता, हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, घरेलू महिला निबंध प्रतियोगिता, हिन्दी श्रुतिलेख प्रतियोगिता, शुद्ध हिन्दी भाषण, हिन्दी अनुवाद, हिन्दी कविता पाठ, हिन्दी कम्प्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राजभाषा अनुभाग के प्रभारी डा. के. एन. काण्डपाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता में सम्पदा अनुभाग के मुनीष सिंह,-प्रथम, हिन्दी निबंध हिन्दी भाषी में श्रीमती श्वेता आनंद -प्रथम. तथा अहिन्दी भाषी में डा. सुमन तालुकदार, छात्र हिन्दी भाषाी धीरज गुर्जर, अहिन्दी भाषी साईराम श्रीपाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
घरेलू महिला निबंध में हिन्दी भाषी में अंिकता निरंजन, हिन्दी ़क्षुति लेख में स्टाफ हिन्दी भाषी- मनीष श्रीवास्तव, अहिन्दी भाषी से आर.एल. बनकर तथा छात्र हिन्दी भाषी से ऋतिका आर्य तथा अहिन्दी से डा.के.जी.साई बालाजी, हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में स्टाफ हिन्दी भाषी से मीना अग्रवाल अहिन्दी भाषी से डा. सुमन तालुकदार छात्र हिन्दी भाषी से धीरज सिंह गुर्जर तथा अहिन्दी से अंविका सिंह, हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता स्टाफ (हिन्दी भाषी)- श्रीमती श्वेता आनंद, वैज्ञानिक एवं छात्र वर्ग (अहिन्दी भाषी) डा. सुमेध डौगरे, वैज्ञानिक एवं छात्र वर्ग (हिन्दी भाषी) ऋ़तिका आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा, जबकि स्टाफ (अहिन्दी भाषी) डा. शुकदेव नंदी, छात्र (हिन्दी भाषी) प्रभा शर्मा, छात्र (अहिन्दी भाषी) डा. ज्योति प्रभा मिश्रा तथा हिन्दी कम्प्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिता में संस्थान के श्री सर्वेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डा. एस.के. मंेदीरत्ता, संयुक्त निदेशक , शोध डा. एस.के. सिंह, राजभाषा के उपाध्यक्ष डा. विश्व बन्धु चतुर्वेदी सहित संस्थान अनेक विभागों के विभागाध्यक्ष वैज्ञानिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper