सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते समय 05 अभियुक्तगण को मय असलहे व डकैती करने के उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 31 मार्च समय लगभग 03.15 बजे स्थान नई बस्ती W/N-6 चुर्क के पास से खतरनाक हथियारों से लैश होकर जे0पी0 सीमेन्ट कम्पनी की बाऊण्ड्री के पास रेलवे पटरी के किनारे नई बस्ती में इकट्ठी होकर आपस में डकैती की योजना बना 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर , एक अदद कुल्हाड़ी , एक अदद लोहे की राड , एक अदद हथौड़ा , एक अदद हेक्सा मशीन मय ब्लेड व तीन अदद हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 234/2024 धारा 399,402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper