उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय मे “सामाजिक विज्ञान में सहयोगात्मक रिसर्च वर्तमान एवं भविष्य ” विषय पर वेबीनार का आयोजन


बरेली , 30 सितंबर । रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय एवं अर्थशास्त्र विभाग में “सामाजिक विज्ञान में सहयोगात्मक रिसर्च वर्तमान एवं भविष्य” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें जेएनयू से प्रोफेसर अरविंद कुमार और महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल प्रदेश से डा०रितिका सूद ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। प्रोफेसर अरविंद कुमार ने बताया कि आज के युग में कोलैबोरेटिव रिसर्च के माध्यम से हम ज्ञान में बहुत ही अधिक बढ़ोतरी कर सकते हैं पहले हम सभी लोग अपनी नॉलेज को आपस में बताते नहीं थे जिससे कि ज्ञान का दायरा थोड़ा सीमित हो जाता था परंतु इंटरनेट के युग में आज मानव समाज के लिए कोलैबोरेटिव रिसर्च बहुत जरूरी है। इसी प्रकार डॉ रितिका सूद ने बताया की किस प्रकार देश में बहुत सारी संस्थाएं मुख्य रूप से आईसीआर कोलैबोरेटिव रिसर्च को बढ़ावा दे रही है और आज हम सामाजिक विज्ञान में ही नहीं बल्कि साइंस के विषय के साथ भी कोलैबोरेटिव रिसर्च कर सकते हैं संस्थाओं को इसके लिए बढ़ावा देना जरूरी है। कार्यक्रम का आरंभ डॉ अजीत सिंह द्वारा सभी का अभिवादन एवं अभिनंदन करते हुए किया गया डॉ अजीत ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए कहा की विभाग कोलैबोरेटिव रिसर्च के लिए प्रयासरत है और इसी वजह से यह वेबीनार का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के अंत में विभाग के विभाग अध्यक्ष विभाग अध्यक्ष डॉ आशुतोष प्रिया ने बताया कि देश में और विदेश में अगर हमको अपनी शिक्षा को आगे ले जाना है तो कोलैबोरेशन बहुत जरूरी है और अर्थशास्त्र विभाग देश के अच्छे विश्वविद्यालयों और संस्थाओं के बीच में कोलैबोरेशन करने के लिए प्रयास कर रहा है ताकि विभाग के छात्र-छात्राओं उचित अवसर प्रदान किया जा सके । विभागाध्यक्ष ने दोनों ही वक्ताओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में देश के 200 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। फेसबुक और यूट्यूब पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------