उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र और विश्व संवाद केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में ब्रज फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ

बरेली,28 ,अक्टूबर।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के सांस्कृतिक केन्द्र एवं विश्व संवाद केन्द्र ब्रज प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ब्रज फिल्म फेस्टिवल का कल उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनूप प्रधान, माननीय राजस्व राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. के.पी. सिंह, माननीय कुलपति , महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय,
श्रीमान नरेश जी, क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , श्री धर्मेन्द्र जी, सह प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कीर्ति कुमार, सह प्रान्त प्रमुख प्रचारक रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनूप प्रधान जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह ब्रज फेस्टिवल प्रतिभा प्रस्तुतिकरण हेतु एक अच्छा प्रयास है जिसके माध्यम से शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर आधारित फिल्मों को एक अच्छा मंच प्रदान किया जा रहा है। श्रीमान नरेश जी के द्वारा भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन को भारतीय संस्कृति एवं मीडिया के माध्यम से भारतीय परिपेक्ष्य में इन महत्वपूर्ण विषयों को उठाने का एक सफलतम प्रयास माना गया ।इस अवसर पर प्रो. के. पी. सिंह माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व संवाद केंद्र एवं सांस्कृतिक केंद्र के इस संयुक्त सृजनात्मक नवीनतम प्रयास के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा और कौशल के प्रदर्शन का एक नया मंच प्राप्त होगा । इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से युवा पीढ़ी के विद्यार्थी जिनमें मीडिया, फिल्म मेकिंग और तकनीकी विभिन्न प्रकार के कौशल और क्षमताएं हैं ,उसका प्रयोग करना भी वह इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से सीख सकेंगे साथ ही साथ इस फिल्म फेस्टिवल में आने वाले अनुभवी निर्देशको , निर्माता एवं लेखकों के निर्देशन में वह इसकी बारीकियां को भी समझ सकेंगे और भविष्य में लघु फिल्मों का निर्माण कर पाने में सफल होंगे।
विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र एवं विश्व संवाद केंद्र, ब्रज प्रांत यह साझेदारी भविष्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को नवीन आयाम देगी।उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति पाण्डेय, समन्वयक सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा किया गया।
फिल्म फेस्टिवल के द्वितीय सत्र में बरेली की फिल्म अगस्त्या , एहसास और ब्रज के क्रांति दूत दिखाई गई। शाहजहांपर से आई फिल्म अधूरी कहानी , जमशेदपुर की फिल्म फर्क और आगरा से आई गुल्लक : द बिगिनिंग फिल्म दिखाई गई। यह सभी फिल्में पर्यावरण, नैतिक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, एवं स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका विषय पर आधारित रही। दर्शकों ने इन फिल्मों को सराहा। फिल्म विधा के नए-नए आयाम के बारे में जाना और एक दूसरे से प्रश्न पूछ कर अपने ज्ञान को समृद्ध किया। ब्रज फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के उद्देश्य के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के छात्र छात्राओं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम मैं बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने एवं फिल्म निर्माण के विभिन्न तकनीक एवं इसके कलात्मक पक्षों को भी जानने में उत्सुकता जाहिर की गई। शनिवार को लगभग 27 फिल्मों की स्क्रीनिंग के पश्चात कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र शारीरिक प्रमुख नरेश कुमार , सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी, सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, महानगर प्रचारक मयंक, महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश, डॉ.आस्था अग्रवाल डॉ.प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ.छवि शर्मा, डॉ.इंद्रप्रीत कौर, डॉ.विमल कुमार, डॉ. एन.एल. शर्मा, शशि बाला राठी ,विभाग प्रचारक प्रमुख, अशोक वैद्य , यशवंत, सहित गणमान्य अतिथि आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper