उत्तर प्रदेश

विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन सम्पन

रायबरेली 25 सितंबर 2023

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में व अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ब्लाक बछरावां के सभागार में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विसुनपुर के ग्राम प्रधान/प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा द्वारा की गयी तथा इस कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल द्वारा किया गया। उक्त शिविर को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय के द्वारा महिलाओं के विधिक अधिकार, महिलाओं का यौन उत्पीड़न व ड्रग्स स्मोकिंग आदि के साथ-साथ महिला हेल्प लाइन नम्बर के बारे में विस्तारपूर्वक विधिक जानकारी दी गई। इस अवसर उक्त जागरुकता शिविर में ए0डी0ओ डिम्पल रावत, पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल, करुणा सिंह, दीक्षा, जालिपा प्रसाद, दुशेन्द्र कुमार, सरिता देवी व रामकुमार उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------