उत्तर प्रदेश

विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की प्रतिभागी को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार

बरेली , 08 फरवरी।अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की प्रतिभागी कु. रुचिता सिंह को पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और इस उपलब्धि पर दिनांक 6 फरवरी को शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता मे रुचिता सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था और कुलपति प्रो. के. पी.सिंह जी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया था। पुरस्कृत छात्रा द्वारा इस अवसर को प्रदान करने के लिए कुलपति जी एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पांडेय का आभार व्यक्त किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट