सोनभद्र में पी डब्ल्यू डी मंत्री जितिन प्रसाद ने ओबरा के पास चाकेरी ग्राम में 74करोड़ की लागत से रेणु नदी पर नव निर्मित सेतु एवं पहुँच मार्ग का किया लोकार्पण
सोनभद्र,केंद्र और प्रदेश की सरकारें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम् से जन जन का विकास कर रही हैं l उक्त उद्ग़ार ओबरा स्थित गांधी मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने व्यक्त किए l
इसके पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने ओबरा के पास चाकेरी ग्राम में 74करोड़ की लागत से रेणु नदी पर नव निर्मित सेतु एवं पहुँच मार्ग का लोकार्पण किया उक्त पुल निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुआ है l तत्पश्चात् गांधी मैदान में आयोजित सभा में बटन दबाकर ओबरा विधान सभा क्षेत्र के 6 कार्यों का शिलान्यास एवं दो का लोकार्पण किया l उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओबरा में रेणु नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से सीमावर्ती मध्य प्रदेश से लोगों का आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा साथ ही पुल की दूसरी ओर रह रही जनता को व्यवसाय के अन्य साधन भी उपलब्ध होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी l कहाकि सोनभद्र की मिट्टी की गूंज दूर दूर तक जाती है l शासन यहाँ के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करता रहेगा l योजनाओं को क्रियान्वित करने में धन की कोई कमी नहीं आयेगी l सेतु निर्माण तो झांकी मात्र है अभी जनपद में अनेकों परियोजनाओं की स्थापना का कार्य किया जाएगा l प्रसाद ने कहाकि मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण बिल पास हुआ है , इसी क्रम में जी 20 शिखर सम्मेलन , चन्द्रयान -3 का सफल प्रक्षेपण आदि अनेक कार्य कराये गये हैं l
सड़क मार्ग से ओबरा की तरफ़ जाते हुए मंत्री जी ने राबर्ट्सगंज नगर में स्थित फ़्लाई ओवर के उस स्थल का निरीक्षण किया जहाँ पर विगत दिनों में कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं और जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है l वहाँ उपस्थित लोगों ने बारिश के दिनों में फ़्लाईओवर पर से तेज गति से पानी नीचे के मार्ग पर गिरने से होने वाली असुविधा के संबंध में अवगत कराया l
रवीन्द्र केसरी