उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा 09 नवम्बर विधिक सेवा दिवस पर विभिन्न बिन्दुओं पर विधिक जागरूता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

सोनभद्र,प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/विशेष न्यायाधीश एस0सी0टी0 श्री एहसानुल्लाह खान ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा 09 नवम्बर, 2023 विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद सोनभद्र में विभिन्न बिन्दुओं पर विधिक जागरूता एवं साक्षरता शिविर का आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक, विद्यालयों, एवं विधि महाविद्यालय स्तर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाये। इस कार्यक्रम में पराविधिक स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों आदि के माध्यम से आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाये। जनपद के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारियां से समन्वय स्थापित करते हुए आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से सम्पूर्ण जनपद में दुरस्थ्य ग्रामीणांचलों में प्रत्येक व्यक्ति को उनके विधिक अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किये जाये। प्रत्येक आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने-अपने पदन स्थानीय कार्य क्षेत्र में ही प्रचार-प्रसार करेंगी। इस कार्य में पराविधिक स्वयंसेवकों को भी सहयोग हेतु नियुक्त किया जाये। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद, तहसील, एवं ब्लाक स्तर पर रैलियां आयोजित की जाये, जिसमें छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों का सहयोग लिया जाये और इस कार्य हेतु जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाये। जनपद के सहज दृश्य एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विधिक सेवा कार्यक्रम, विभिन्न कानूनों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारियों के प्रति पोस्टर/बैनर लगाये जाये।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper