सोनभद्र में लखनऊ से आयी सीबीआई टीम ने मुख्यालय पर स्थित यूनियन बैंक कर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा, गिरफ्तारी से हड़कंप
सोनभद्र,जनपद के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक की शाखा में लखनऊ से आयी सी बी आई की टीम ने लोन दिलाने के बदले घूस लेने के आरोप में बैंक के क्लर्क मनीष अग्रवाल को गिरफ़्तार किया है l
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय ने बताया कि सी बी आई की एक टीम हज़रतगंज,लखनऊ से इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी थी। टीम के पास पुष्ट सूचना थी कि यूनियन बैंक की राबर्ट्सगंज शाखा के एक क्लर्क द्वारा लोन दिलाने के लिए ग्राहकों से रिश्वत ली जा रही है l उसी सूचना के आधार पर उक्त टीम द्वारा बैंक में रेड की गयी और बैंक के एक क्लर्क मनीष अग्रवाल को 18000 रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया l उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में सी बी आई द्वारा हज़रतगंज सी बी आई में धारा 7 प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट के अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।सी बी आई की टीम में 5 इंस्पेक्टर एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारी शामिल थे l पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखा गया है जिससे केस को प्रभावित न किया जा सके। यह भी बताया गया कि सम्बंधित शिकायत कर्ता द्वारा ही बैंक में आरोपी को मोलभाव के बाद घूस दिया गया उसी समय सी बी आई की टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया l
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र