उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वाधीनता दिवस प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के संबोधन का कलेक्ट्रेट सभागार व राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कालेज में हुआ लाइव प्रसारण

 

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने 15 अगस्त, 2023 को देश की 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 10.15 बजे घ्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अन्य सम्मानित नागरिकगण को पंच प्रण की शपथ दिलायी। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी उद्यान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री सुभाष यादव सहित अन्य अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कार्मिकगण ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी उद्यान में पौध रोपण भी किया।
15 अगस्त, 2023 को देश की 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के संबोधन का कलेक्ट्रेट सभागार व राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कालेज में लाइव प्रसारण दिखाया गया, इस दौरान राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौड़, सांसद श्री पकौड़ी लाल,जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल व जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणों ने राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कालेज में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुनकर लोगों को प्रेरित व जागरूक भी किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज मेें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार गौंड़ द्वारा ध्वजारोहरण व वृक्षारोपण भी किया गया, राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरा माटी, मेरा देश, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री,सांसद, डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गौंड़ ने राजकीय बालिका इण्टर मीडिएट कालेज में उपस्थित जनमानस, स्कूल के छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलायी। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गौंड़ ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी, देश के अमर बलिदानियों की कठिन संघर्ष के बाद मिली है, देश को आजादी दिलाने में अनेकों वीर सपूतों ने अपने जानों की कुर्बानी दी है। हमारा देश आज विकास के पथ पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में  निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। इस दौरान सांसद श्री पकौड़ी लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल ने भी देश के अमर बलिदानियों को याद करते हुए उनके द्वारा आजादी के लिए किये गये संघर्षों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) श्री आशुतोष दूबे, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज की प्रधानाचार्या श्री रंजना शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर0पी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत स्माइल बैलून छोड़ते हुए बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, देश को प्रगति के पथ पर लाओ, का संदेश भी दिया, इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्रा द्वारा नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट, टावेल, मिष्ठान का वितरण किया। इस दौरान नवजात बालिकाओं के नाम से वृक्ष लगाये जाने हेतु एक पौधा भी वितरण एवं बेटियों के संरक्षण हेतु दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करते हुए बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का शपथ भी लिया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाशु शेखर शर्मा ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद में चलाये जा रहे वृहद कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper