उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में 180 मंगल दलों हेतु उपलब्ध करायी गयी प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण कार्यक्रम 18 जुलाई को

सोनभद्र,जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी श्री शशि भूषण शर्मा ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में महानिदेशालय के निर्देशानुसार इस जनपद के 90 युवक एवं 90 महिला इस प्रकार कुल 180 मंगल दलों हेतु उपलब्ध करायी गयी प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का श्री संजीव कुमार,राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, उत्तरप्रदेश के कर-कमलों द्वारा वितरण कार्यक्रम 18 जुलाई को अपराह्न 01ः00 बजे विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा- राबर्ट्सगंज, में किया जाएगा, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधिगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु इस जनपद के चयनित युवक/महिला मंगल दलों के अध्यक्ष/सदस्यों से अपेक्षा है कि 18 जुलाई को पूर्वाह्न 11ः00 बजे विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा-राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में आधार कार्ड की मूलप्रति एवं छायाप्रति सहित उपस्थित होकर खेल सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करेें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper