स्त्री सुधार एवं रामभरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरेली ,06 मई। श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार चंचल गंगवार केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा स्त्री सुधार इंटर कॉलेज और राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज जनपद बरेली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी छात्र – छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, सभी छात्र छात्राओं को बताया गया कि वह अपने आसपास, घर के सदस्यों को जिन्होंने अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है 7 मई 2024 को मतदान जरूर कराएं, मतदान हमारा अधिकार है हमें इससे वंचित नहीं रहना चाहिए, साथ ही मतदाता शपथ कराई गई l श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना समाजसेवी/ चेयरमैन भारत सेवक समाज बरेली द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी छात्राओं को लोकतंत्र का पर्व मनाए मतदान करें व कराएं कविता सुनाई गई एवं सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमति सरिता सक्सेना, माया आर्या, सरोज कुमारी, रीता रानी, अनीता कुमारी आदि, रामभरोसे गर्ल्स इंटर कालेज से प्रधानाचार्य डाक्टर मीना जैन, रजनी राठौर, नीतू सिंह लोधी, तुसारिका तिवारी, शिखा मनचंदा, शोभा, डाक्टर रजनी यादव, पूनम पाठक, सीमा, प्रतिभा शर्मा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहींl बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट