करियर

स्नातक पास छात्राओं को मिलेंगे 25-25 हजार, ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल

पटना. नीतीश सरकार ने बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2023 शुरू की है. इस योजना से सभी बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इससे राज्य की छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का अवसर मिलेगा.

इस योजना उद्देश्य बिहार की सभी बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है. राज्य की जो बालिकाएं ग्रेजुएशन पूर्ण कर लेगी तो सरकार द्वारा उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के माध्यम से बाल विवाह पर रोक लगेगी. इसके अलावा बालिकाओ के साक्षरता अनुपात में भी बढ़ोतरी होगी.

इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक छात्रों को बिहार राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है.
इसके आलावा आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हुआ होना जरूरी है.

जरूरी दस्तावेज

आवासीय प्रमाण पत्र

बैंक खाता विवरण

आधार कार्ड

पासपोर्ट का आकार

हस्ताक्षर

स्नातक प्रमाणपत्र / पासिंग मार्कशीट

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आपको ई कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा.

इसके बाद मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करे पर क्लिक करें.

फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर दें.

अब आपको सभी मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपडेट कर दें.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------