राज्य

हनीमून पर जयपुर आई दुल्हन ने खेला ऐसा खेल, होटल रूम का नजारा देख पति को लगा झटका

शादी के बाद भोपाल से पति संग हनीमून मनाने राजस्थान के जयपुर आई एक नई नवेली दुल्हन पति को होटल में ही छोड़कर संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक फरार हो गई। महिला के होटल से भागने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बीते 29 जुलाई को ही दोनों की शादी हुई थी। पुलिस महिला से संपर्क कर उसे तलाश करने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के भोपाल से एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने के लिए 5 अगस्त को जयपुर आया था। उन्होंने चौमू पुलिया के पास होटल लिया था। जयपुर आकर दोनों ने खूब इंजॉय किया और यहां के पर्यटक स्थल घूमे। कुछ देर के बाद पति-पत्नी अपने होटल लौट आए। इसके बाद महिला का पति आगे घूमने का प्लान बनाते हुए गाड़ी बुक करने के लिए होटल से बाहर चला गया। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। उसने पत्नी को फोन मिलाया और होटल के अंदर और बाहर भी काफी ढूंढा, लेकिन पत्नी कहीं नहीं मिली। किसी अनहोनी से घबराए पति ने जब होटल के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें पत्नी अपना सामान लेकर होटल से निकलती दिखी।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद पति तुरंत पास के थाने पहुंचै और पुलिस को पूरी घटना बताते हुए पत्नी की गुमशुदगी के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदा महिला की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि होटल में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई थी।

5 अगस्त को जयपुर आने के बाद पति-पत्नी ने पहले नाश्ता किया और सुबह 12 बजे आमेर किला देखने के निकल गए और करीब 3 बजे वापस होटल लौट आए। इसके बाद दोनों ने वहां से खाटू श्याम जी के दर्शन का प्लान बनाया और फिर पति पत्नी को होटल के कमरे में छोड़कर रींगस जाने के लिए छोड़कर ट्रैवल्स वाले के पास कैब बुक करने चला गया। 15 मिनट बाद जब पति वापस होटल में लौटा तो पत्नी वहां नहीं मिली। पति के जाते ही वह भी अपना सामान समेटकर वहां से फरार हो गई।

ने बताया कि एक पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। पुलिस पत्नी से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। इसमें लुटेरी दुल्हन जैसा कोई मामला नहीं है, सिर्फ पति-पत्नी के मनमुटाव के बाद नाराज होकर पत्नी गई है, जिसे जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------