“हर बच्चे के लिए परिवार” थीम पर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया
आज दिनांक 21-10 -2023 को जनपद रायबरेली में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशनअनुसार मिशन शक्ति 4.0 के तहत एडॉप्शन वीक के अंतर्गत “हर बच्चे के लिए परिवार” थीम पर वार्ड नंबर 26,27,8 में विद्यालय के बालक और बालिकाओं तथा गांव की महिलाओं को महिला कल्याण विभाग की सभी लाभकारी योजनाओं ,बाल विवाह ,स्पॉन्सरशिप, दहेज प्रथा ,महिला सुरक्षा ,छेड़छाड़ तथा गुड -टच और बैड- टच आदि सभी मुद्दों पर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं ग्रामीण महिलाएं पुरुष बालिकाएं लोग उपस्थित थे आज के कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य मिलिंद द्विवेदी जी एवं महिला शक्ति केंद्र जिला समन्वय पूजा शुक्ला उपस्थित रहे