अगर आपके घर में लगा है ये पेड़, तो कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता

दोस्तों हमारे देश में बहुत से पेड़ पौधे पाए जाते हैं और सभी पेड़ पौधों का कुछ ना कुछ महत्व अवश्य होता है बहुत से पेड़ पौधे ऐसे हैं जो किसी न किसी कार्य में प्रयोग में लाए जाते हैं और बहुत से ऐसे हैं जिनसे बीमारियों का इलाज भी होता है परंतु आज हम जिस पेड़ के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह पेड़ आपको बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है जिसकी वजह से आपके घर में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है यदि यह पेड़ आपके घर में है तो आपके परिवार के सभी सदस्यों की सेहत ठीक रहेगी और अपने कार्य में तरक्की प्राप्त होगी किसी प्रकार की कोई भी परेशानी या कठिनाइयां आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी जिस पेड़ की हम बात कर रहे हैं वह बेलपत्र का पेड़ है।

आपको बता दें की बेलपत्र शिव जी को अर्पण किया जाता है जब शिवजी की पूजा की जाती है तो बेलपत्र चढ़ाया जाता है बेलपत्र का एक अपना ही महत्व होता है इससे शिव जी की असीम कृपा प्राप्त होती है यदि आपके घर में बेलपत्र का पेड़ है तो आपकी हर तरह की परेशानियां और विपत्तियां दूर रहती हैं बेलपत्र के पेड़ के विषय में बहुत सी मान्यता है जैसे कि बेलपत्र को शिवजी पर अर्पित किया जा सकता है ऐसा बताया जाता है कि बेलपत्र के पत्ते जब तक सुख नहीं जाते तब तक आप इन्हें धोकर दोबारा से शिवजी पर अर्पित कर सकते हैं आपको बता दें कि शिव जी को बेलपत्र बहुत ही प्रिय है बेलपत्र के पत्तों को सोमवार को अष्टमी और पूर्णिमा के दिन नहीं तोड़ना चाहिए यह शुभ नहीं माना गया है।

आपको बता दें कि जिस दिन द्वादशी रविवार के दिन पड़ती है उस दिन आपको बेलपत्र पर दिया अवश्य जलाना चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं यदि आपके जीवन में धन से संबंधित परेशानियां है तो वह भी समाप्त होती हैं आपको बेलपत्रपौधा अपने घर में अवश्य लगाना चाहिए जब आप बेलपत्र का पौधा अपने घर में लगाएंगे तो आपके परिवार के सदस्य यश को प्राप्त करने लगेंगे ऐसी मान्यता है कि शिव जी की कृपा होने की वजह से जहां पर भी बेलपत्र का पौधा या पेड़ लगा होता है वह स्थान काशी के समान माना जाता है उस स्थान की पवित्रता बढ़ जाती है इसके विषय में यह भी कहा जाता है कि यदि व्यक्ति अपने घर में बेलपत्र का पौधा लगाता है तो बुरी शक्तियों और तंत्र बाधाओं से बचने में सहायक होता है किसी की भी बुरी नजर घर में प्रवेश नहीं करती है घर के परिवार के सदस्यों में प्रेम और आपसी मेलजोल बना रहता है।

आप अपने घर में बेलपत्र के पौधे को किसी भी दिन लगा सकते हैं परंतु बेलपत्र के पौधे को लगाने के लिए कुछ दिशाएं बहुत ही शुभ मानी गयी हैं आप बेलपत्र के पौधे को उत्तर पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका मान-सम्मान बढ़ेगा यदि आप बेलपत्र के पौधे को घर के बीचो-बीच लगाते हैं तो आपके जीवन की हर परेशानियां दूर होगी और जीवन में आने वाली घटनाएं भी समाप्त हो जाएंगी तो सबसे बेहतर यही होगा कि आप बेलपत्र के पौधे को अपने घर के बीचो-बीच आंगन में लगाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper