Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अगले 3 दिन तक यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट!, जानें मौसम का हाल

लखनऊ. भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, जालौन एवं आस पास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कई जगह वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग की तरफ से जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, शाहजहांपुर, संभल, एवं आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर मेरठ, आगरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

5 अगस्त यानी शनिवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं, एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना हैं. चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर उन्नाव, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

तो वहीं 6 अगस्त को फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर,कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, शामली, बागपत, एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूँ एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------