उत्तर प्रदेश

अलीगढ़, आगरा एवं बरेली मण्डल की रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 23 नवम्बर को

बरेली, 17 नवम्बर। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में अलीगढ़, आगरा एवं बरेली मण्डल की मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2023 दिनांक 23 नवम्बर 2023 को बरेली में आयोजित की जायेगी।

मण्डलायुक्त ने कहा है कि बरेली मण्डल मुख्यालय में गोष्ठी आयोजित होगी, मण्डल/जनपद के मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी एवं सम्बंधित अन्य मण्डलों के आयुक्त तथा उक्त मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा भौतिक रुप से तथा गोष्ठी से सम्बंधित समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों (आयोजन करने वाले जनपद को छोड़कर) द्वारा उक्त गोष्ठी में वर्चुअल रुप से प्रतिभाग करेंगे।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये है कि दिनांक 23 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे ‘‘आई0वी0आर0आई0, प्रशासनिक भवन इज्जतनगर, बरेली‘‘ के प्रेक्षाग्रह में आयोजित होने वाली अलीगढ़, आगरा एवं बरेली मण्डल की मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित विभागों के जनपदीय अधिकारियों को भाग लेने हेतु निर्देशित किया जाये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------