एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल ने अपना छठा स्थापना दिवस मनाया


बरेली , 20 जुलाई। एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल ने कल अपना छठा स्थापना दिवस मनाया। एस आरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति, ट्रस्टी आशा मूर्ति जी ने स्टाफ के साथ विधि विधान से हवन किया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। आदित्य जी ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति जी ने होम अवे फ्राम होम कांसेप्ट से 19 जुलाई वर्ष 2018 में गुडलाइफ हास्पिटल स्थापित किया। हाईजीन और नर्सिंग केयर में हमने एक अलग पहचान बनाई। अपने डाक्टर और स्टाफ की मेहनत से गुडलाइफ हास्पिटल ने पांच वर्षों में खास मुकाम बनाया है। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी और दर्दरहित जीरो तकनीकी से घुटना प्रत्यारोपण कर गुडलाइफ हास्पिटल में सर्जरी के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। यहां पर वजन कम करने में महत्वपूर्ण बैरियाट्रिक सर्जरी से लेकर कैंसर सर्जरी तक सफलतापूर्वक की जा रही हैं। किडनी एवं प्रोस्टेट के सभी आपरेशन, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस भी यहां उपलब्ध है। छठे स्थापना दिवस पर 19 से 22 जुलाई तक नैफ्रोलाजी एवं मेडिसिन हैल्थ कैंप संचालित किया जा रहा है। इसमें नैफ्रोलाजी, मेडिसिन विशेषज्ञों के साथ फिजियोथैरेपिस्ट और डायटीशियन का परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंप में सिरम क्रिटिनिन, सिरम यूरिया, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, यूरिक एसिड, यूरिन आर/एम, ईसीजी, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, ब्लड शुगर, एचए1सी की जांच निशुल्क की जा रही है। इसके साथ ही ओपीडी में चिकित्सक द्वारा लिखी अन्य जांचों पर भी 25 फीसद की छूट दी जा रही है। कैंप के दौरान मरीज की पहली डायलिसिस भी निशुल्क की जा रही है। इस मौके पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (डा.) एमएस बुटोला, डा.पियूष कुमार, डा.एमपी रावल, डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डा.रुचिका गोयल, डा.आयुष गर्ग, डा.अमित सक्सेना, डा.मालिनी कुलश्रेष्ठ, डा.वागीश वैश्य, डा.सुषमा रतूड़ी, डा.हिमांशु वर्मा, डा.कमल नयन गंगेय, डा.आकृति बैजल और स्टाफ के लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper