एनटीपीसी सिंगरौली में 53 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन

सोनभद्र, एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 53वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन प्लांट परिसर स्थित सेवा भवन पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एल के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस वर्ष की राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस थीम “ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व”पर आधारित थी।
मुख्य अतिथि श्री एल के बेहरा ने कहा कि सुरक्षा संस्कृति हमारा धर्म है और सुरक्षा धर्म का पालन करते हुए हम सभी को कार्य के दौरान नियमों का अनुपालन करते हुए,अपने व्यवहार को संयमित व संतुलित रख कर सुरक्षित ढंग से कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु सभी को सुरक्षा नियमों को समझने व उनका गंभीरता से अनुपालन करना चाहिए।
सुरक्षा दिवस अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताओं (स्लोगन, क्विज़ व सुरक्षा सम्बोधन इत्यादि) के पुरस्कार विजेताओं को भी मुख्य महाप्रबन्धक व अन्य अतिथिगण द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गये।
इस अवसर पर, डॉ. एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) एवं अन्य सभी एनटीपीसी सिंगरौली के विभाग प्रमुख, अनुभाग प्रमुख, संविदा कर्मी, यूनियन एवं एसोशिएशन, सीआईएसएफ़ कर्मी आदि उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper