आईजीआरएस रैंकिंग में बरेली मंडल प्रदेश भर में प्रथम
बरेली , 04 अगस्त । कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की जारी आईजीआरएस रैंकिंग में बरेली मंडल प्रदेश भर में प्रथम आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंडलायुक्त आइजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) पर आने वाली शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से निस्तारण करवा रही हैं। इसकी वजह से मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले आईजीआरएस में बरेली मंडल प्रथम आया है। मंडलायुक्त के निर्देश पर अधिकारी शिकायतों का निस्तारण कर उनसे फीडबैक लेते हैं। जिसकी वजह से आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित, न्याय पूर्ण और गुणवत्ता के साथ निपटारा किया जा रहा है।
बरेली मंडल के साथ आइजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में पीलीभीत जिला भी प्रथम नंबर पर आया है। डीएम पीलीभीत प्रवीण लक्षकार द्वारा जनता से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। बरेली और शाहजहांपुर आईजीआरएस के निस्तारण में सातवें स्थान पर है, जबकि बदायूं 22वें पायदान पर है।
मंडलायुक्त के बेहतर टीम मैनेजमेंट, गुणवत्तापूर्ण, समय बद्ध तरीके से शिकायत के निस्तारण का जन सामान्य को सीधा लाभ मिल रहा है। बरेली के सभी डीएम, नोडल ऑफीसर, एडीशनल कमिश्नर अरुण कुमार, डीडी समाज कल्याण अजय विक्रम सिंह, फूड सेफ्टी डिविजनल ऑफीसर सुवेंद्र कुमार के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। आपसी तालमेल के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्यशैली, शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों का समाधान त्वरित और तीव्रता से करने की वजह से उपलब्धि हासिल हुई है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट