आईवीआरआई द्वारा “कौशल विकास द्वारा स्कूली छात्राओं में समस्या समाधान “विषय पर कार्यशाला का आयोजन
बरेली ,25 जनवरी। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ”कौशल विकास द्वारा स्कूली छात्राओं में समस्या समाधान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला केन्द्रीय विद्यालय, आईवीआरआई में आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में 48 छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा विभाग की वैज्ञानिक डा. श्रुति द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की 6, 7 तथा 8वीं कक्षा की छात्राओं को समस्या को कैसे पहचाना जाए, उन समस्याओं को हल करने के लिए विभिन्न रणनीतियों के साथ-साथ समस्या को हल करने में क्या बाधाएं हैं के बारे में बताया गया। इसके साथ-साथ छात्राओं को ब्रोकन स्कवायर इक्ससाइज का भी अभ्यास कराया गया। छात्राओं ने इस अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अभ्यास से उन्हें भविष्य में टीम भावना को समझने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त छात्राओं को अपने भविष्य के निर्णय लेने के व्यवहार में आत्म जागरूकता, आत्म प्रबंधन, सामाजिक जागरूकता और संबंध प्रबंधन पर अवधारणा और कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट