आप Google की सर्च History पर भी लगा सकते हैं Password, जानिए कैसे
कई बार हम गूगल के सर्च इंजन पर कई पर्सनल चीजें सर्च करते है। फिर दूसरे लोग जो उस सिस्टम को एक्सेस करते है और हमारी निजी चीजें देख लेते है। अगर किसी के पास आपके कंप्यूटर का ऐक्सेस रहता है और आप लॉग इन है तो वह आपके सारे संवेदनशील डेटा को देख सकता है, जिसमें आपकी सर्च हिस्ट्री भी शामिल है। आज हम आपको इससे छुटकारा पाने का तरीका बताने जा रहे है।
इसके लिए सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र पर activity.google.com ओपेन करें। ध्यान रहे कि ऐसे में आपका गूगल अकाउंट Signed In होना चाहिए।
इसके बाद ‘Manage My Activity Verification’ पर क्लिक करें। अब यहां ‘Require Extra Verification’ को सेलेक्ट करें और फिर ‘Save’ पर टैप करें।
ये सत्यापित करने के लिए कि ये आप ही हैं, आपको यहां अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालना होगा। अब आपकी Google सर्च हिस्ट्री एक पासवर्ड से प्रोटेक्टेड हो गई है।
इसके बाद आपकी पर्सनल चीजों को कोई एक्सेस नहीं कर पायेगा।