उत्तर प्रदेश

आयकर की सीमा में आने वाले समस्त पेंशनर अपना आयकर विवरण करायें उपलब्ध : मुख्य कोषाधिकारी


बरेली, 08 फरवरी। मुख्य कोषाधिकारी शैलेष कुमार ने कोषागार बरेली से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि वह सभी पेंशनर जो आयकर की सीमा में आते हैं। चूंकि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर है, इस हेतु अपना-अपना आयकर सम्बन्धी विवरण (चिकित्सा प्रतिपूर्ति को सम्मिलित करते हुये यदि भुगतान हुआ है तथा आयकर से बचत हेतु योजनाओं में निवेश के साक्ष्यों के साथ) सम्बंधित पटल सहायक को प्रत्येक दशा में 15 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रुप से जमा करा दें, जिससे वित्तीय वर्ष में प्राप्त पेंशन पर ससमय आयकर की गणना कर नियमानुसार आयकर कटौती की जा सकें। अन्यथा कोषागार द्वारा नियमानुसार आयकर कटौती कर ली जायेगी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------