आयुक्त, बरेली मण्डल की अभिनव पहल कल्पवृक्ष वितरण अभियान के अन्तर्गत सावन के पवित्र माह के चतुर्थ सोमवार को जनपद बरेली के वनखंडी नाथ शिव मन्दिर में जल चढ़ाने आये श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए पौधे
बरेली ,01 अगस्त। मा0 मंत्री वन एवं पर्यावरण श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में मंडलायुक्त की उपस्थिति में कल बी.एल.एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बाबा वनखण्डी नाथ मन्दिर में जल चढ़ाने आए कांवड़ियां/श्रद्भालुओं को प्रसाद स्वरूप पौधा वितरण किया गया एवं श्रद्धालुओं से पौधा वितरित कर पौधों के रख-रखाव व देखभाल हेतु संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर मा विधायक कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास श्री जग प्रवेश, सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट