एडीजी जोन ने पुलिस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन्स का किया निरीक्षण,  जनसुनवाई कर अधीनस्तो को निर्देश

सीतापुर। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, द्वारा पुलिस कार्यालय एवम् रिजर्व पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी व एएसपी मौजूद रहे। एडीजी जोन के आगमन पर पुलिस कार्यालय में गार्द द्वारा सलामी दी गयी।

मंगलवार जिले में पहुचे एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने पुलिस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन्स का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की । जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रो की जांच एवम् संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के उपरांत एडीजी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित आर.टी.सी. ट्रेनिंग सेंटर में तत्समय संचालित कक्षाओ में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ से विभिन्न विषयो पर वार्ता की गयी। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवम् शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी करते हुए निर्माण कार्यो, अपराध एवम् कानून व्यवस्था संबंधी अपराधो सहित चलाये जा रहे अभियान आदि की समीक्षा की गयी। इस मौके एसपी चक्रेश मिश्र,एएसपी उत्तरी,दक्षिणी सहित सीओ व पुलिस के अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper