एनटीपीसी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) ने एनटीपीसी रिहंद में “सुरक्षा संकल्प स्थल” का किया उद्घाटन और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर दिया बल

 


सोनभद्र,”सुरक्षा-प्रथम” एनटीपीसी रिहंद का मुख्य उद्देश्य रहा है। सुरक्षा-प्रथम दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से संयंत्र परिसर के अंदर “सुरक्षा संकल्प स्थल” का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना द्वारा किया गया। एनटीपीसी रिहंद उत्तर प्रदेश का विशालत्म विद्युत उत्पादक कंपनी होने के साथ-साथ अपने मूल्यों में सुरक्षा को प्राथमिकता देने के प्रति प्रतिबद्ध है।
उद्घाटन समारोह में बड़े पैमाने पर मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को जानकारी देने के साथ साथ सुरक्षा प्रतिज्ञा और “सुरक्षा मित्रों” को श्री प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एवं श्री संजीव कुमार, परियोजना प्रमुख (रिहंद) द्वारा पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात उन्होंने 500 मेगावाट की क्षमता वाले स्टेज-2 का दौरा किया एवं सभी प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात श्री सक्सेना नें कार्यस्थलों पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ कई समीक्षा बैठकें भी की और बिजली क्षेत्र में अवसरों के साथ-साथ आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।
श्री पंकज मेदीरत्ता, जीएम (ओ एंड एम), श्री एसके श्रीवास्तव, जीएम (ऑपरेशंस), श्री आरएन सिन्हा जीएम (रखरखाव), श्री एस.एस. प्रधान जीएम (एडीएम), श्री जिमी जोसेफ एजीएम (सुरक्षा), श्री जाकिर खान एजीएम (एचआर) एवं एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में संविदा श्रमिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper