उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी रिहंद के. औ. सु. ब. इकाई में कजरी तीज के उपलक्ष्य में संरक्षिका सदस्यों के लिए सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई में संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के नेतृत्व में धूम-धाम से हरियाली कजरी तीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। देश के औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान कहीं अपने परिवार से दूर रहते हुए और कई अपने परिवारों के साथ रह कर देश की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं
वहीं उनकी पत्नियां तथा बच्चे भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हैं। सीआईएसएफ के सदस्यों के परिवारों को तनाव भरी जिंदगी से दूर रखने और उनके मनोरंजन के लिए संरक्षिका विंग के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं उसी के मद्देनजर संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के मार्गदर्शन में एक ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षिका की सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सभी महिलाओं को सोलह श्रृंगार करके आना था साथ ही झूला झूलने के कार्यक्रम के साथ साथ संगीत मय माहौल में महिलाओं द्वारा विभिन्न तरह मन को मोहित करने वाले नृत्य का प्रर्दशन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाएं तनाव भरे दैनिक कार्यों को भूलकर सावन के मौसम में इस तरह के कार्यक्रमों का भरपूर आनंद ले सकें और अपने पतियों को खुशहाल जीवन देने में महत्वपूर्ण योगदान दें। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आरती यादव, महिला बल के सदस्यो में खुशनुमा, नसरीन बानो एवं संरक्षिका सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------