एनसीएल अमलोरी परियोजना में अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2023–24 हुई सम्पन्न
सिंगरौली,भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अमलोरी परियोजना में अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2023–24 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस पाँच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री मनीष कुमार ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि सभी खिलाड़ियों में खेल भावना का होना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होनें उपस्थित सभी से “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0” से जुडने हेतु आह्वान भी किया एवं खेल कूद को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए जागरूक किया ।
इस प्रतियोगिता के दौरान एनसीएल की निगाही परियोजना की टीम ने विजेता खिताब अपने नाम किया। इस प्रतिस्पर्धा में निगाही की टीम ने 03 गोल कर झिंगुरदा परियोजना की टीम को हराया।
16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले गए जिनमें कुल 12 टीमों ने अपना जौहर दिखाया । इस अवसर पर बेस्ट प्लेयर का खिताब अमित निनारूया (निगाही) ने हासिल किया और वहीं बेस्ट गोल कीपर का खिताब एल तिरकी (झिंगुरदा) ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (अमलोरी) श्री आलोक कुमार महाप्रबंधक (कार्मिक) मुख्यालय श्री सफदर खान, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री गौरव बाजपेयी, प्रबन्धक (कार्मिक/कल्याण), जेसीसी सदस्य, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल में प्रतिवर्ष कर्मियों का उत्साह बढ़ाने एवं उन्हें खेल-कूद से जोड़ने हेतु ऐसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।
रवीन्द्र केसरी