उत्तर प्रदेश

एनसीएल मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक, कार्यालयी कार्यों में किया जाए राजभाषा का अधिकतम प्रयोग – सी एम डी

सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक की अध्यक्षता एनसीएल के अध्यक्ष– सह प्रबंध निदेशक श्री भोला सिंह ने की । इस दौरान एनसीएल निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण और एनसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों/इकाइयों के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष , अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया ।
इस अवसर पर एनसीएल के अध्यक्ष – सह प्रबंध निदेशक श्री भोला सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा है और हमें कार्यालयीन काम – काज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे । इसके साथ ही उन्होने गृह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी आदेशों का अनुपालन एवं राजभाषा कार्यालय अधिनियम 1963 तथा राजभाषा नियम 1976 में वर्णित प्रावधानों का शत – प्रतिशत अनुपालन करने हेतु आह्वान किया। बैठक में राजभाषा तिमाही प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए उन्होने सभी को राजभाषा संगोष्ठी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।
इस बैठक में एनसीएल के समस्त विभागों एवं परियोजनाओं में राजभाषा अधिनियम 1963 एवं राजभाषा नियम 1976 के नियम 11 का शत प्रतिशत अनुपालन, हिन्दी पत्राचार में बढ़ोत्तरी, राजभाषा तिमाही प्रगति प्रतिवेदन पर चर्चा , नराकास पत्रिका मंथन, राजभाषा पखवाड़ा एवं राजभाषा के उत्थान इत्यादि विषयों पर गहन चर्चा की गयी ।
गौरतलब है कि एनसीएल राजभाषा विभाग के संयोजन में आयोजित यह बैठक राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2023–24 की पहली तिमाही बैठक थी । एनसीएल द्वारा समय समय पर राजभाषा नियमों के सुचारु रूप से अनुपालन करने एवं समीक्षा करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------