एनसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित हुआ हितग्राही सम्मेलन

सिंगरौली, शनिवार 4 नवम्बर को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023’ के अंतर्गत ऑफिसर्स क्लब, सिंगरौली में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया।
एनसीएल द्वारा आयोजित इस हितग्राही सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में कंपनी के उपभोक्ताओं व आपूर्तिकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
हितग्राही सम्मेलन के दौरान सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष (सतर्कता विभाग) श्री मनोज कुमार सिंह ने इलेक्ट्रोनिक माध्यम से चल रही निविदा प्रक्रिया, जेम पोर्टल के उपयोग, प्रक्रियाओं के स्वचालन व पारदर्शिता, स्पेयर पार्ट्स व अन्य सामग्रियों की समय से आपूर्ति एवं गुणवत्ता तथा बिलिंग प्रक्रिया जैसे अनेक विषयों पर उपस्थित सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने भाग लिया और कंपनी प्रबंधन के सामने खुलकर अपनी समस्याएं, सुझाव एवं विचार रखे, जिसका एनसीएल प्रबंधन की ओर से निराकरण किया गया तथा जिन समस्याओं का निपटान तुरंत संभव नहीं हो सका, उनके शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर एनसीएल से महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री भारतेन्दु कुमार, महाप्रबंधक (सिविल) श्री एके सिंह, महाप्रबंधक(ई &एम) श्री संजीव चावला , महाप्रबंधक (सीएमसी) श्री राजीव सिंह, महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) श्री डी धनबालन, महाप्रबंधक (प्रणाली व ई एंड टी) श्री केके सिंह , महाप्रबंधक (कृष्णशीला) श्री सुमन सौरभ, महाप्रबंधक (राजस्व) श्री राकेश कुमार एवं मुख्य प्रबन्धक(वित्त) श्री राजेश कुमार सहित अन्य विभाग एवं परियोजना प्रतिनिधि उपस्थित रहे । इसके साथ ही बड़ी संख्या में एनसीएल परियोजनाओं एवम इकाइयों से अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।
गौरतलब है कि एनसीएल के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 मनाया जा रहा है । इस दौरान कंपनी में भ्रष्टाचार मुक्त भारत हेतु विभिन्न जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं एवम साथ ही स्थानीय लोगों को पीआईडीपीआई के बारे में भी विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper