उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, में दो दिवसीय एल्युमनी मीट का आयोजन


बरेली , 24 अप्रैल । श्री राममूर्ति स्मारक एलुमनी एसोसिएशन द्वारा श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूशंस बरेली में पीजीडीएम 1997-99 बैच हेतु रजत जयंती एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। 1997-99 बैच के कुल 13 एलुमनी ने उक्त एलुमनी मीट में सपरिवार हिस्सा लिया। पीजीडीएम 1997 बैच के एलुमनी ने इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री देव मूर्ति जी, सचिव एसआरएम ट्रस्ट श्री आदित्य मूर्ति एवं प्रो सुभाष मेहरा के साथ केक काटकर अपने बैच की सिल्वर जुबली मनाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसआरएमएस अलखनंदा रिसोर्ट में संगीत कार्यक्रम के साथ हुआ तथा इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री देव मूर्ति जी द्वारा एलुमनी एवं अतिथियों हेतु रात्रिभोज का आयोजन किया गया। एलुमनी एवं उनके साथ आये अतिथि गण के रुकने की व्यवस्था अलखनंदा में ही की गई। अगले दिन सभी एलुमनी का श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बरेली के कैंपस में स्वागत किया गया एवं एलुमनी को विगत वर्षों में कॉलेज में हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी एलुमनी द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के मौजूदा छात्रों द्वारा एलुमनी के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सभी एलुमनी ने अपने अपने अनुभव साझा किए तथा संस्थान द्वारा दी गई उच्च मूल्य आधारित व्यावसायिक शिक्षा की सराहना की। सभी एलुमनी ने संस्थान के प्रबंधन एवं प्रशासन के साथ एक मीटिंग के दौरान कॉलेज के प्रगति हेतु अपने सुझाव रखे।
एसआरएमएस एलुमनी एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती दीपाली गुप्ता ने सभी एलुमनी को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी तरह जुड़े रहने की कामना की। संस्थान के प्राचार्य डॉ. प्रभाकर गुप्ता ने सभी एलुमनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री आदित्य मूर्ति, प्रोफेसर सुभाष मेहरा, डॉ. प्रभाकर गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र देवा, डॉ. एमएस बुटोला एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------