एसआरएमएस मेडिकल कालेज में 28-29 अक्टूबर को होगी फिजीशियंस की 40वीं कांफ्रेंस


बरेली , 27 अक्टूबर। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ मेडिकल साइंसेज में देश के फिजीशियंस की सबसे बड़ी संस्था एसोसिएशन आफ फिजीशियन आफ इंडिया (API) की ओर से 40वीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यूपी चैप्टर की इस वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन श्रीराममूर्ति हास्पिटल में दूसरी बार हो रहा है। वर्ष पहले 2017 में भी इसे आयोजित करने का सौभाग्य श्रीराममूर्ति हास्पिटल को मिला था। यह जानकारी श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि इस साइंटिफिक कांफ्रेंस में देश के नामचीन फिजीशियन स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों और उनके समाधान को अपने रिसर्च के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इससे निसंदेह सभी फिजीशियंस और स्टूडेंट्स की जानकारी में इजाफा होगा, जिसका लाभ अंततः मरीजों के उपचार में मिलेगा। उम्मीद है सभी फिजीशियंस इसका लाभ उठाएंगे।

कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.स्मिता गुप्ता ने कहा कि यूपी चैप्टर की यह कांफ्रेंस प्रति वर्ष प्रदेश के अलग अलग शहरों में होती है। इसकी वजह मेडिसिन की बारीकियां समझने और समझाना है। इस बार इस कांफ्रेंस की थीम पर्ल्स आफ मेडिसिन है। कांफ्रेंस में एम्स दिल्ली, एम्स ऋषिकेश, बीएचयू, राममनोहर लोहिया, अपोलो दिल्ली, अपोलो मुंबई, पीजीआई लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सक अपना व्याख्यान देंगे। जबकि दिल्ली और उत्तराखंड सहित यूपी के लगभग सभी मेडिकल कालेज के करीब 600 फिजीशियन इसमें शामिल होने आ रहे हैं। इसमें डेलिगेट्स अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। साथ ही क्विज का भी आयोजन होगा। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स शामिल होंगे। डा.स्मिता ने कहा कि दो दिनी कांफ्रेंस में साइंटिफिक सेशन 28 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे ओरल प्रेजेंटेशन के साथ शुरू हो जाएगा। जबकि इसका उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे इंडियन कालेज आफ फिजीशियन के डीन डा.ज्योतिर्मय पाल (कोलकाता) की मौजूदगी में होगा। वह इसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कांफ्रेंस में डा.पाल अपना व्याख्यान भी देंगे। 97 वर्ष की उम्र में भी मरीजों की सेवा करने वाले मुरादाबाद के वरिष्ठ फिजीशियन डा.डीपी मनचंदा और बरेली के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एचबी गुप्ता को कांफ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कांफ्रेंस का सोविनियर भी रिलीज किया जाएगा। कांफ्रेंस में पहले दिन और दूसरे दिन 10-10 सत्रों में व्याख्यान आयोजित होंगे। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, कांफ्रेंस के आर्गनाइजिंग चेयरमैन डा.एमपी रावल और कोआर्गनाजिंग सेक्रेटरी डा.दीपक दास उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper