एसआरएमएस रिद्धिमा में भरतनाट्यम के भावों का मनमोहन प्रदर्शन
बरेली,12 फरवरी। एसआरएमएस रिद्धिमा में कल तमिलनाडु के देवदासी नृत्य को भरतनाट्यम के जरिए प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ भरतनाट्यम के विद्यार्थियों आद्या कबरा, भाव्या बिंदल, काव्या रस्तोगी, सताक्षी, मायराश्री, पारया, आर्या गुप्ता, संस्कृति और चिरान्य गौतम ने भरतनाट्यम के विभिन्न भावों से गणेश जी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस विद्यार्थियों ने अलारिपुन (तमिल शब्द), जतिस्वरम (नृत्य का विशुद्ध रूप), शब्दम और वर्णम पर भी अपनी नृत्य प्रतिभा को प्रदर्शित किया। भरतनाट्यम गुरु अंबाली प्रहराज और रोबिन ए भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने मंच पर आए। दोनों ने मीरा के भजनों को भरतनाट्यम के भावों से प्रदर्शित किया। इन गुरुओं ने अपने विद्यार्थियों के साथ भी मंच संभाला और भरतनाट्यम नृत्य की तिल्लाना विधा को एक साथ दर्शकों के सम्मुख प्रदर्शित किया। गायन की विद्यार्थी डा. वंदना दुग्गल ने अपनी आवाज के जरिए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तो सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), सुमन बिस्वास (मृदंगम) ने भी वाद्ययंत्रों के जरिए साथ निभाया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डा. रजनी अग्रवाल, सुभाष मेहरा, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा.रीता शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट