कब तक जारी होगा CBSE CTET का रिजल्ट? कैसे करें डाउनलोड, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली : सीबीएसई सीटीईटी यानी सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 (CBSE CTET Result 2023) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के इंतजार की घड़ियां जल्द ही समाप्त हो सकती है। क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जल्द ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे। जिसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कब तक जारी होगा रिजल्ट?

सीबीएसई सीटीईटी 2023 परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा का रिजल्ट फरवरी महीने यानी इसी महीने के अंत तक आ सकते हैं। हालांकि, सीबीएसई ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ctet.nic.in जाएं।
यहां होमपेज पर CTET Result लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही जो नया पेज ओपन होगा उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं।
परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी सूचनाओं पर ही यकीन करें।
कब हुआ था एग्जाम?

दरअसल, सीबीएसई सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन पिछले साल यानी 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 के बीच किया गया था। जिसके बड़ा अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है। नतीजों के साथ फाइनल आंसर-की (CBSE CTET Final Answer Key) भी रिलीज की जा सकती है। इसलिए आप वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper